महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तारी के बाद बहरोड़ थाने से लॉकअप ब्रेक कर फरार मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को पुलिस गुरुवार देर रात पहले तो नीमराणा थाने लाई थी। जिसके बाद रात्रि को पुलिस जाप्ता की तैनातगी ओर कड़ी सुरक्षा के बीच नीमराणा थाने के अलग अलग लॉकअप में पपला व उसकी महिला मित्र को रखा और सुबह सवा 9 बजे के करीब दोनों को हथियार बंद पुलिस सुरक्षा व वाहनों के काफिले के बीच अलग अलग वाहनों में बैठाकर दोनों को नीमराणा से एएसपी सिद्धान्त शर्मा की अगुवाई व आईजी व भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पहले बहरोड़ के राजकीय सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां दोनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप व कोराना टेस्ट कराया गया और बाद में दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और फिर दोनों को नीमराणा थाने लॉकर रखा गया।