scriptयात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन रूट्स पर अलवर डिपो से बस संचालन बंद | Operation of 18 buses of Alwar depot stopped from today | Patrika News
अलवर

यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन रूट्स पर अलवर डिपो से बस संचालन बंद

राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो में आज से 18 बसों का संचालन बंद हो जाएगा। ये सभी बसें 10 साल पुरानी हैं और उनकी फिटनेस 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अलवर से चलने वाले कई रूटों पर बसों का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में डिपो ने जयपुर मुख्यालय से नई बसों की मांग की है।

अलवरApr 01, 2024 / 11:38 am

Rajendra Banjara

alwa.jpg

दस रूटों पर संचालन होगा प्रभावित

राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो में आज से 18 बसों का संचालन बंद हो जाएगा। ये सभी बसें 10 साल पुरानी हैं और उनकी फिटनेस 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अलवर से चलने वाले कई रूटों पर बसों का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में डिपो ने जयपुर मुख्यालय से नई बसों की मांग की है।

अलवर डिपो में कुल 103 बसें हैं, जिनमें 20 अनुबंधित गाड़ियां हैं। रोडवेज की 83 बसों में से 36 बसें ऐसी हैं, जो कि 10 साल पुरानी है और 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। एनसीआर नियमों के अनुसार अलवर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन नहीं चल सकते है। इन नियमों के तहत परिवहन विभाग ने अलवर और मत्स्य नगर डिपो की करीब 56 बसों को डी-रजिस्टर्ड कर दिया है।

अभी इन बसों को फिटनेस प्रमाण जारी है। जिसके कारण इन्हें रूटों पर चलाया जा रहा है। अलवर डिपो की 18 बसों की फिटनेस 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। जिसके चलते कारण इन बसों का संचालन एक अप्रेल से बंद कर दिया जाएगा। उधर, अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा का कहना है कि 10 साल पुरानी 18 रोडवेज बसों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। इन बसों का एक अप्रैल संचालन बंद कर दिया जाएगा। मुख्यालय से नई बसों की मांग की गई है।

दस रूटों पर संचालन होगा प्रभावित

अलवर डिपो की 18 बसों का संचालन बंद होने से दस रूटों पर संचालन प्रभावित होगा। जिसमें अलवर से लक्ष्मणगढ़, खेरली, भरतपुर, मथुरा, राजाखेड़ा, महवा, कोटा, फिरोजपुर झिरका, फिरोजाबाद और बरेली रूट शामिल हैं। इससे इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Alwar / यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन रूट्स पर अलवर डिपो से बस संचालन बंद

ट्रेंडिंग वीडियो