सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट
खाली पेपर में हस्ताक्षर कराए
21 जनवरी 2021 को अभियुक्त उसके कॉलेज आया और कहा कि मंदिर चलना है। उसे बाइक पर बैठाकर राजगढ़ ले गया और वहां से जयपुर ले गया। राजगढ़ से कुछ मित्र भी उसके साथ गए। उसके मित्र जयपुर में रह गए। फिर वो बस में बैठाकर उसे दिल्ली ले गया। उसे आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में ले गया। वहां उससे खाली पेपर में हस्ताक्षर कराए और उससे शादी करने के लिए कहा। उसने कहा कि वह घरवालों की मर्जी के बिना शादी नहीं करेगी। अभियुक्त ने उसकी बिना मर्जी के शादी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करवा लिया। जिसकी उसको जानकारी नहीं थी।
इस सपने के कारण 19 दिन के बेटे की दुश्मन बनी मां, 8 साल की मन्नतों के बाद जन्मा था.. दी रौंगटे खड़े करने वाली मौत
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने 21 जनवरी 2021 को शहर के एक पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने 10 फरवरी 2021 को अभियुक्त और युवती को गुरुग्राम के सेक्टर 37 से दस्तयाब किया था। पीड़िता का आरोप था कि उस समय भी शाहरुख ने धमकी दी थी कि यदि उसने उसके खिलाफ कुछ भी बयान दिए या रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसके परिवार को जान से मार देगा।