scriptअब हर 3 महीने में लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल्स | Mega Job Fair Online Registration In Alwar Many Companies Recruitment, Big Gift Before Raksha Bandhan 2024 | Patrika News
अलवर

अब हर 3 महीने में लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Big Gift: सरकार से निर्देश मिलने के बाद 25 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय में शिविर लगाया गया। इसमें करीब 600 से ज्यादा युवाओं ने पंजीयन करवाया था। इसमें 199 युवाओं को रोजगार मिला।

अलवरJul 31, 2024 / 04:29 pm

Akshita Deora

Mega Job Fair: पूर्ववर्ती सरकार में साल में एक बार मेगा जॉब फेयर लगाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा था। इसके बाद साल भर बेरोजगारों को अपने स्तर पर ही रोजगार की तलाश करनी होती थी, लेकिन अब वर्तमान सरकार ने हर तीन माह में रोजगार शिविर लगाने के निर्देेश दिए हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।
हर साल बढ़ रहे हैं बेरोजगार, सभी को है काम की तलाश: अलवर जिले में 1 लाख 40 हजार बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। हर साल यह संख्या 10 हजार से ज्यादा बढ़ जाती है। वर्ष 2023 में बेरोजगारों की संख्या 1 लाख 25 हजार थी, जो इस साल बढ़कर 1 लाख 40 हजार पहुंच गई है। बेरोजगारी भत्ता केवल 11 हजार को ही मिल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। भत्ते के रूप में महिलाओं को 4500 रुपए प्रतिमाह और 4000 हजार रुपए पुरुषों को दिए जाते हैं। भत्ता लेने के लिए इंटरर्नशिप करना अनिवार्य है।

25 जुलाई को शिविर में मिला 199 को रोजगार

सरकार से निर्देश मिलने के बाद 25 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय में शिविर लगाया गया। इसमें करीब 600 से ज्यादा युवाओं ने पंजीयन करवाया था। इसमें 199 युवाओं को रोजगार मिला।

समय और पैसे की होगी बचत

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि तीन माह में एक रोजगार शिविर लगाया जाएगा। इसके अनुसार साल में चार रोजगार शिविर लगेंगे, जिसमें कंपनियों और बेरोजगारों को एक ही जगह पर बुलाया जाएगा। इसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल युवाओं को बुलाया जाएगा, जहां दोनों ही अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इसके लिए प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।

Hindi News / Alwar / अब हर 3 महीने में लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो