scriptशराब का शौक पूरे करने के लिए खेलने लगा ऑनलाइन सट्टा, कर्ज में डूबा तो खुद के घर में ही कर दिया ये ‘कांड’ | Lost money in online betting, Theft worth lakhs in your own house | Patrika News
अलवर

शराब का शौक पूरे करने के लिए खेलने लगा ऑनलाइन सट्टा, कर्ज में डूबा तो खुद के घर में ही कर दिया ये ‘कांड’

Alwar News: शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए ऑनलाइन सट्टे में तीस हजार रुपए हारने के बाद एक युवक ने अपने ही घर में…

अलवरSep 30, 2024 / 04:24 pm

Anil Prajapat

behror theft case
Behror News: बहरोड़। शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए ऑनलाइन सट्टे में तीस हजार रुपए हारने के बाद एक युवक ने अपने ही घर में नकदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने रविवार को इसका खुलासा किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नकदी सहित 15.50 लाख रुपए कीमत के गहने बरामद किए हैं।
कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि गांव खेड़की निवासी योगेश कुमार पुत्र हंसराज ने थाने में घर में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व करीब 75 हजार रुपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंपी गई।
पुलिस के मुताबिक मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि योगेश कुमार 26 सितंबर को दोपहर में खेत में बाजरा निकलवाने के दौरान परिजनों के लिए खाना लेने के लिए घर आया था। उसने अपनी मां सतेश देवी की संदूक में रखे जेवरात व नकदी निकालकर दूसरे कमरे में रख दिए और सामान को अस्त व्यस्त कर दिया, ताकि परिजनों को लगे कि घर में चोरी हुई है। दोपहर बाद जब परिजन व योगेश खेत में बाजरे की लावणी कर वापस आए तो उसकी मां ने घर में बिखरे पड़े सामान को देखा तो योगेश ने कोतवाली पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी तथा मामला दर्ज कराया।

दूसरे कमरे में ही छिपा दिए रुपए व गहने

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर में उसकी मां की संदूक से नकदी व जेवरात चोरी करने के बाद उसे घर में छत पर बने एक कमरे में ही छुपा दिए थे। पुलिस ने नकदी सहित साढ़े पन्द्रह लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Withdrawal: राजस्थान से मानसून की विदाई कब? आ गया IMD का नया अपडेट

ऑनलाइन सट्टा खेलता था आरोपी

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जानकारी करने पर सामने आया कि योगेश कुमार शराब पीने का आदी है और वह ऑनलाइन सट्टा खेलता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी पीहर गई हुई थी और घर पर सिर्फ उसके माता-पिता ही थे। वह ऑनलाइन सट्टे में करीब 30 हजार रुपए हार गया था और उसे पता था कि घर में जेवरात व नकदी कहां रखी हुई है। ऐसे में उसने 26 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Alwar / शराब का शौक पूरे करने के लिए खेलने लगा ऑनलाइन सट्टा, कर्ज में डूबा तो खुद के घर में ही कर दिया ये ‘कांड’

ट्रेंडिंग वीडियो