रद्द रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी- जयपुर रेल सेवा 10 नवंबर को रद्द रहेगी।आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर 10 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली 9 नवंबर को भुज से व गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी 10 नवंबर को बाड़मेर से तथा गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 10 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में ये गाड़ियां रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।यह भी पढ़ें:
जयपुर-हिसार, मथुरा-जयपुर, जयपुर-बठिंडा, रानीखेत एक्सप्रेस के यात्रियों को होगी परेशानी