अलवर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के आयोजक फाल्गुन त्रिपाठी ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए अब तक 70 देशों की 446 फिल्मों का पंजीयन हो चुका है। यह महोत्सव अलवर को फिल्म, इवेंट व पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में उभारने के लिए बड़ी पहल करेगा। त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश के जाने-माने फिल्मकार एवं फिल्म जगत की अन्य हस्तियां भाग लेंगी। वैसे भी अलवर ऐसी जगह हैं जहां फिल्म डेस्टिेशन की तमाम जरूरतें पूरी हो सकती हैं।
इतने बड़े आयोजन से निश्चित रूप से अलवर को बॉलीवुड व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। फिल्म जगत के जानकारों का भी मानना है कि इस आयोजन से अलवर के पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगा। जिला प्रशासन भी फिल्म फेस्टिवल को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएगा। आयोजन निदेशक अवनीश राजवंशी नवम्बर माह में यूरोप में भी एक अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। फेस्टिवल मैनेज आशीष राजोरिया ने बताया कि अलवर में ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी के सामने फिल्म की दुनिया से रूबरू होने का बड़ा अवसर मिलेगा।
नीलकमल से करण अर्जुन तक बड़ी फिल्मों की शूटिंग अलवर में नीलकमल से लेकर करण अर्जुन जैसी सुपरहिट फिल्मों सहित करीब एक दर्जन से अधिक बालीवुड फिल्मों की शूटिंग चुकी है। फिल्मकारों का कहना है कि चौतरफा प्राकृतिक सौंदर्य व एतिहासिक स्थलों से घिरे अलवर में वह सब कुछ है जो एक बेहतरीन फिल्म डेस्टिनेशन को चाहिए। वैसे भी समय-समय पर बड़े स्टार अलवर में आते रहे हैं। अब बड़े आयोजन यहां होने लगेंगे तो एक बार फिर से अलवर बॉलीवुड की निगाह में आएगा तो वापस नए अवसर खड़े हों सकेंगे।