अलवर. जिले की दोनों मंडियों में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार होता है और सरकार की ओर से सफाई के लिए बजट भी दिया जाता है लेकिन यहां हालात सही नहीं है। कचरे के ढेर ही नजर आ रहे हैं, जो शहरवासियों की आफत बना हुआ है। क्योंकि सब्जी वाली दुकानें भी खुले आसमान के नीचे होती हैं तो मिकखयां कचरे के डेर से उडकर सब्जियों पर बैठ रही हैं। इससे सब्जियां भी दूषित हो रही हैं।
अलवर•May 04, 2023 / 08:47 am•
jitendra kumar
मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!
Hindi News / Alwar / मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!