scriptमंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग! | Infectious diseases can spread if there are no cleaning arrangements i | Patrika News
अलवर

मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!

अलवर. जिले की दोनों मंडियों में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार होता है और सरकार की ओर से सफाई के लिए बजट भी दिया जाता है लेकिन यहां हालात सही नहीं है। कचरे के ढेर ही नजर आ रहे हैं, जो शहरवासियों की आफत बना हुआ है। क्योंकि सब्जी वाली दुकानें भी खुले आसमान के नीचे होती हैं तो मिकखयां कचरे के डेर से उडकर सब्जियों पर बैठ रही हैं। इससे सब्जियां भी दूषित हो रही हैं।

अलवरMay 04, 2023 / 08:47 am

jitendra kumar

मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!

मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!

अलवर. जिले की दोनों मंडियों में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का व्यापार होता है और सरकार की ओर से सफाई के लिए बजट भी दिया जाता है लेकिन यहां हालात सही नहीं है। कचरे के ढेर ही नजर आ रहे हैं, जो शहरवासियों की आफत बना हुआ है। क्योंकि सब्जी वाली दुकानें भी खुले आसमान के नीचे होती हैं तो मिकखयां कचरे के डेर से उडकर सब्जियों पर बैठ रही हैं। इससे सब्जियां भी दूषित हो रही हैं।
सब्जी मंडी में कचरा लगातार बढ़ रहा है। यहां दुकानदारों की ओर से खराब सब्जियों को सड़क पर डाल दिया है जिससे दुर्गंध हो गई है। लोग मुंह पर हाथ रखकर गुजरने को विवश हैं। अनाज मंडी के भी हाल इसी तरह हैं। यहां लगभग चार सौ दुकानें हैं। दुकानों आदि से भी कचरा निकलता है जो उठाया नहीं जाता। खराब अनाज इधर-उधर पड़े होने के कारण उसमें दुर्गंध पैदा हो रही है। व्यापारी परेशान हैं।
टेंडर प्रक्रिया हुई

मंडी की सफाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गई लेकिन सफाई कर्मचारी आज तक नहीं आए, जिससे गंदगी लगातार बढ़ रही है। इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
– सुरेश जलालपुरिया, व्यापारी कृषि उपजमंडी, अलवर।

सफाई करानी चाहिए

मंडी के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कचरे के ढेर लगे हैं। गंदगी से लोग परेशान हैं।
– अभय सैनी, आढ़ती

Hindi News / Alwar / मंडियों में नहीं सफाई के इंतजाम फैल सकते हैं संक्रामक रोग!

ट्रेंडिंग वीडियो