अलवर

Indian Railways: राजस्थान में 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ये ट्रेनें, अगर अब ऐसा हो जाए तो आ जाए मजा

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर-रेवाड़ी ट्रैक जिन ट्रेनों में नई रैक लगा दी गई हैं वे ट्रैक के अनुसार 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं।

अलवरJan 24, 2025 / 06:55 pm

Santosh Trivedi

Indian Railways: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर-रेवाड़ी ट्रैक को रिनोवेशन कर 130 किमी प्रतिघंटा स्पीड के लिए पास कर दिया है, लेकिन इस ट्रैक पर ज्यादातर ट्रेनें आज भी पुरानी रफ्तार से दौड़ रही हैं। ऐसे में यात्रियों को कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। रेलवे ने अजमेर से रेवाड़ी तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण व रिनोवेशन किया गया। जिस पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है। कुछ महीनों पहले ही यह कार्य पूरा होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक का ट्रायल किया।
इसके बाद इस ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने के लिए पास कर दिया था। इससे पहले ट्रैक पर ट्रेनों की गति सीमा 110 किमी प्रति घंटा थी। जानकारी के अनुसार अलवर जंक्शन से रोजाना 86 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें से वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें हैं, जो कि नई गति सीमा 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं। बाकी अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं जो आज भी इस ट्रैक पर पुरानी रफ्तार से ही चल रही हैं।

पुरानी रैक के कारण नहीं बढ़ पा रही गति

इस ट्रैक पर कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें पुरानी रैक लगी हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार जिन ट्रेनों में पुरानी रैक हैं वे 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से नहीं चल पा रही हैं। उन्हें 110 किमी प्रति घंटे की पुरानी रफ्तार से ही चलाया जा रहा है। वहीं, जिन ट्रेनों में नई रैक लगा दी गई हैं वे ट्रैक के अनुसार 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

यात्रियों को नहीं मिल पा रहा लाभ

रेलवे ने रिनोवेशन के बाद ट्रैक पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाने से अजमेर से दिल्ली के बीच यात्रा में कम समय लगना था, जिससे यात्रियों को गंतव्य पर जल्दी पहुंचने की सुविधा मिलनी थी, लेकिन अभी केवल कुछ ही ट्रेनों में यात्रियों ये सुविधा मिल पाई है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से गुजरने वाली 60 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, जानें कौन-कौनसी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल

Hindi News / Alwar / Indian Railways: राजस्थान में 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ये ट्रेनें, अगर अब ऐसा हो जाए तो आ जाए मजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.