सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र का अंदाजा सिंचाई विभाग मैप से लगा रहा था, जिसके चलते कई अतिक्रमण छूट गए। उन पर मेहरबानी प्रशासन ने पूरी की। अब बहाव क्षेत्र बारिश के कारण साफ नजर आ रहा है। यह पानी उधर जा रहा है जिस होटल पर प्रशासन ने मेहरबानी की थी।
अलवर•Aug 12, 2024 / 12:24 pm•
Umesh Sharma
Hindi News / Alwar / बारिश ने बयां कर दी सच्चाई…सिलीसेढ़ में पानी का बहाव बढ़ा तो होटलों में भर गया पानी