अलवर। अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी के अंदर बने सबसे महंगे फ्लैट अमृत कलश में रविवार दोपहर एडवोकेट आनंद गुप्ता के फ्लैट में आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही फ्लैट के अंदर पालतू डॉग की मौत हो गई। गनीमत रही कि आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अमृत कलश सोसायटी अपना घर शालीमार के गेट नंबर तीन पर बनी 9 मंजिला इमारत है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
यहां 60 लाख रुपए से 90 लाख रुपए तक के फ्लैट हैं। चौथी मंजिल पर आनंद गुप्ता के फ्लैट में सवा दो बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लगी। फ्लैट में लकड़ी का अधिक काम किया था। इस कारण आगे तेजी से लगी। आग की लपटें फ्लैट के बाहर तक आ रही थी और धुआं तो ऊपर की टॉप मंजिल तक जा रहा था। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस नई सोसायटी मे फायर एनओसी नहीं थी।
दमकलकर्मी ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि, आग लगने का वास्तविक कारण जांच के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि आग लगने से फ्लैट की छत पर किया गया लकड़ी का काम और घर में रखा सामान पूरी तरह जल गया। साथ ही फ्लैट के अंदर मौजूद पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई।