राजगढ़. अलवर-करौली नेशनल हाईवे एनएच 921 के मध्य गांव डोरोली बस स्टैण्ड के पास दो बाइकों की भिडं़त हो गई। जिसमें दौसा जिले के बसवा पुलिस थाना में कार्यरत हैड कांस्टेबल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणगढ के टोडा नागर गांव निवासी लोकेश कुमार पुत्र रामकेश मीना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पिताजी रामकेश मीना (45) पुत्र सरूपा मीना थाना बसवा में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। बुधवार दोपहर डोरोली बस स्टैण्ड के पास उनकी बाइक को अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में रामकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद बसवा थानाप्रभारी रामनिवास मीना व राजगढ थाने के कोतवाल रामजीलाल मीना राजगढ चिकित्सालय पहुंचे । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।