scriptजम्मू-कश्मीर में दुश्मन से लोहा लेते देश के लिए शहीद हुआ अलवर का बेटा, रामगढ़ सेक्टर में था तैनात | Hansraj gurjar of alwar martyr on india-pak border in jammu | Patrika News
अलवर

जम्मू-कश्मीर में दुश्मन से लोहा लेते देश के लिए शहीद हुआ अलवर का बेटा, रामगढ़ सेक्टर में था तैनात

पाकिस्तानी गोलीबारी में अलवर का जवान शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर शाम ४ बजे जयपुर पहुंचेगा।

अलवरJun 13, 2018 / 02:50 pm

Prem Pathak

Hansraj gurjar of alwar martyr on india-pak border in jammu

जम्मू-कश्मीर में दुश्मन से लोहा लेते देश के लिए शहीद हुआ अलवर का बेटा, रामगढ़ सेक्टर में था तैनात

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए राजस्थान के तीन जवान शहीद हो गए। सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर बुधवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में राजस्थान के तीन जवान सहित बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। राजस्थान के तीन जवानों में से अलवर के हंसराज गुर्जर, जयपुर के जितेन्द्र सिंह व सीकर के रामनिवास वीरगति को प्राप्त हुए हैं। राजस्थान के 3 जवान सहित कुल चार जवानों के शहीद होने के अलावा अन्य पांच सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। तीनों शहीदों के पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इन पदों पर तैनात थे जवान

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में राजस्थान के तीन जवान शहीद हो गए हैं, इनमें जयपुर के जितेन्द्र सिंह असिस्टेंट कमांडेंट, सीकर के रामनिवास एएआई व अलवर के हंसराज कांस्टेबल पद पर तैनात थे।
अलवर का लाल हुआ शहीद

पाक सेना की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए जिनमें से अलवर का लाल भी शहीद हो गया। जवान का नाम हंसराज गुर्जर है। आतंकी हमले में शहीद हुए हंसराज अलवर के बानसूर क्षेत्र के हरसौरा थाना इलाके के मुगलपुरा गांव के निवासी थे। हंसराज की उम्र 28 वर्ष थी। हंसराज का वर्ष 2011 में सेना में चयन हुआ था।
गांव में छा गई शोक की लहर

शहीद हंसराज के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गांव की गलियों में हंसराज को जिन्होंने बड़े होता देखा, उनके आंसू नहीं थम रहे हैं।
अलवर के कई जवान अपनी जान कर चुके हैं कुर्बान

अलवर के कई जवान सीमा पर देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। कुछ माह पहले ही हिमस्खलन होने के कारण अलवर का जवान शहीद हो गया था। सीमा के साथ अबूझमाड़ के जंगलों में भी नक्सलियों से लोहा लेते हुए मुण्डावर क्षेत्र के सुन्दरवाड़ी गांव के लक्ष्मणसिंह भी शहीद हो गए थे। इन्हें नक्सलियों को मारने के बाद पदोन्नत किया गया था।

Hindi News / Alwar / जम्मू-कश्मीर में दुश्मन से लोहा लेते देश के लिए शहीद हुआ अलवर का बेटा, रामगढ़ सेक्टर में था तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो