scriptइस वर्ष बसंत पंचमी लाएगी राज्य की बेटियों के लिए खुशियां, जानिए कैसे | government will give gargy award to girls on this basant panchmi | Patrika News
अलवर

इस वर्ष बसंत पंचमी लाएगी राज्य की बेटियों के लिए खुशियां, जानिए कैसे

यह बसंत पंचमी राज्य की बेटियों के लिए खुशियां लेकर आएगा। इस बसंत पंचमी राज्य सरकार राज्य की बेटियों को गार्गी पुरूस्कार देगी।

अलवरJan 02, 2018 / 09:34 pm

Dharmendra Adlakha

government will give gargy award to girls on this basant panchmi
अलवर. इस बार बसंत पंचमी पर राजस्थान की प्रतिभाशाली बेटियों को शिक्षा विभाग की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश में इस बार माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बसंत पंचमी के दिन 22 दिसम्बर को गार्गी पुरस्कार और गार्गी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष प्रदेश की 1 लाख 26 हजार 411 बालिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रदेश में प्रतिभावान बालिकाओं को 48.70 करोड़ रुपए के गार्गी पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष प्रदेश में 91 हजार 780 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 34 हजार 631 अधिक बालिकाओं को यह पुरस्कार मिलेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अरुणेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते वर्ष अलवर जिले में कक्षा दसवीं की 2206 तथा कक्षा बारहवीं की 2220 बालिकाओं को यह पुरस्कार मिला था। इस बार यह संख्या बढऩे की संभावना है। पुरस्कार वितरण समारोह में बालिकाओं को चेक प्रदान किए जाएंगे। यह चेक सभी नोडल केन्द्रों व ब्लॉक मुख्यालयों पर वितरित होंगे। बीते वर्ष कक्षा दसवीं के लिए पुरस्कार की राशि 67 लाख 38 हजार तथा कक्षा 12 वीं के लिए पुरस्कार की राशि 11 लाख 10 हजार थी। इस राशि के चेक बालिकाओं के नाम से आते हैं।
बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन


गार्गी पुरस्कार सहित बालिकाओं को मिलने वाले पुरस्कारों से राज्य की बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। यूं तो सरकार प्रतिवर्ष बालिकाओं को कई पुरस्कार देकर उनका हौंसला अफजाई करती है, लेकिन गार्गी पुरस्कार छात्राओं के लिए बेहद ही खास है। समय-समय पर मिलने वाले पुरस्कारों से आगामी सालों में छात्राओं को और भी आगे बढऩे का हौसला मिलेगा। अलवर सहित प्रदेश के सभी राज्यों में प्रतिवर्ष गार्गी पुरस्कारों के लिए होड़ बढ़ती जा रही है। इसी माहौल को देखकर लगता है कि बेटियां अब बेटों से कम नहीं है।

Hindi News / Alwar / इस वर्ष बसंत पंचमी लाएगी राज्य की बेटियों के लिए खुशियां, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो