scriptAlwar News : बिजली के करंट से घायल बंदर का सफल ऑपरेशन, जनता ने बचाव टीम की जमकर तारीफ की | Good News Alwar Monkey Electric Current injured Successful Operation Public Appreciated Rescue Team Work | Patrika News
अलवर

Alwar News : बिजली के करंट से घायल बंदर का सफल ऑपरेशन, जनता ने बचाव टीम की जमकर तारीफ की

Alwar News : अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में मानवीय घटना सामने आई है। बिजली के करंट से एक बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद बंदर का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। जिसने भी इस घटना को सुना उसने बचाव टीम की जमकर तारीफ की।

अलवरDec 06, 2024 / 04:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Alwar Monkey Electric Current injured Successful Operation Public Appreciated Rescue Team Work
play icon image
Alwar News : अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक मानवीय और प्रेरणादायक घटना सामने आई है। परशुराम कॉलोनी में बिजली के करंट से गंभीर रूप से घायल हुए एक बंदर का स्थानीय चिकित्सा टीम ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही जुगनू तमोली की टीम मौके पर पहुंची।

घायल बंदर को ले जाया गया अस्पताल

घायल बंदर को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सफल रहा और घायल बंदर को स्वस्थ होने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इस मानवीय प्रयास ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया है और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। जुगनू तमोली और उनकी टीम के इस कार्य की सराहना की जा रही है।

Hindi News / Alwar / Alwar News : बिजली के करंट से घायल बंदर का सफल ऑपरेशन, जनता ने बचाव टीम की जमकर तारीफ की

ट्रेंडिंग वीडियो