इसके बाद युवती को उसके साथी सामान्य अस्पताल ले गए। जहां अगली सुबह युवती के परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. केके मीणा ने बताया कि युवती की मौत का प्रारंभिक कारण हार्ट अटैक हो सकता है। फिर भी एफएसएल व स्टो पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। ब्लड सहित अन्य सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का मालूम चल सकेगा। उन्होंने बताया कि युवती की मौत के करीब 14 घण्टे बाद पोस्टमार्टम हुआ है।
थाने में रिपोर्ट दर्ज सदर थाना पुलिस ने बताया कि हांसी हिसार निवासी शशि कुमार पुत्र तारा चंद ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री निकिता सिंघल (29) कम्पनी की टीम के साथ अलवर के डढ़ीकर फोर्ट आए थी। यहां पर 22 नवम्बर की रात्रि को बेटी के सीने में दर्द हेाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डढ़ीकर फोर्ट से सीधे युवती को निजी अस्पताल लेकर आ गया था लेकिन, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।