ज्योति सिन्हा प्राचार्य जीडी कॉलेज अलवर ने बताया कि छात्रावास की फीस पहले 10 हजार थी जिसे घटाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है। महंगाई और व्यवस्थाओं को देखते हुए यह फीस अधिक नहीं बढ़ाई गई है।
जिला कलक्टर सर, छात्रावास में हम मध्यवर्गीय परिवार की लड़कियां रहती हैं। छात्रावास की फीस बिना सोचे समझे बढ़ा दी गई है जिसे आप कम कराइए तो अच्छा होगा। यह आपका हमारे ऊपर बहुत बड़ा अहसान होगा। यह निवेदन जीडी कॉलेज की छात्राओं ने जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की कार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं […]
Hindi News / Alwar / कलक्टर की कार रोक छात्राओं ने कहा, सर हमारी फीस कम करा दो