अलवर

अलवर के सरकारी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, महिला कुक और अध्यापक बुरी तरह से झुलसे

अलवर जिले के बड़ौदामेव कस्बे में एक सरकारी स्कूल में हादसा हो गया। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम खेडला अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार दूध गर्म समय गैस सिलेंडर फट गया।

अलवरJan 22, 2025 / 04:27 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। अलवर जिले के बड़ौदामेव कस्बे में एक सरकारी स्कूल में हादसा हो गया। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम खेडला अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार दूध गर्म समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से हड़कंप मचा और स्कूल के अध्यापक मौके पर पहुंचे। हादसे में पोषाहार बना रही महिला और एक अध्यापक झुलस गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खेड़ला गांव के सरकारी स्कूल में कुक हंसरा रसोई में बच्चों के लिए दूध गर्म करने गई थी। हंसरा ने गैस चालू किया तो पर जल नहीं रहा था। इस पर वह अध्यापक को बुलाने बाहर गई। थोड़ी देर में अध्यापक धर्म सिंह सहायता करने रसोई घर में पहुंचे और माचिस जलाते ही गैस रिसाव से रसोई में जोरदार धमाका हुआ।
जिससे रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया और कुक हंसरा निवासी खेडला व अध्यापक धर्म सिंह निवासी चौलाई का बास झुलस गए। मौके पर मौजूद अन्य अध्यापकों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदामेव ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अलवर को रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Alwar / अलवर के सरकारी स्कूल में फटा गैस सिलेंडर, महिला कुक और अध्यापक बुरी तरह से झुलसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.