पुलिस के अनुसार नागल बास निवासी सिद्धार्थ चिकित्सा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था, उसके भाई का पत्नी माया से झगड़ा होने पर घर में पारिवारिक कलह चल रहा था। सिद्धार्थ ने लाइव आकर सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी पत्नी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है। वह गलत है। तू मुझे देख रही है तो सुन, मेरे लिए पहले मेरा परिवार है। तू मुझसे तलाक ले ले। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और रत्तीराम आमाला है।
मृतक की पत्नी के 56के फॉलोअर्स थे। आए दिन पति और पत्नी में सोशल मीडिया को लेकर कलह होता रहता था। कुछ दिन पूर्व भी घर में कलह हुआ था, जिसे लेकर पुलिस में भी पत्नी माया की ओर से परिवाद दिया गया था। मृतक सिद्धार्थ पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाले भद्दे कमेंट्स से भी परेशान था।