scriptRajasthan Election : भाजपा के दिग्गज पूर्व MLA के बेटे ने बहन को दी धमकी, चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा, कांग्रेस ने कसा तंज | Former BJP MLA son threatens sister will throw her in front of train if she contests election Congress taunts | Patrika News
अलवर

Rajasthan Election : भाजपा के दिग्गज पूर्व MLA के बेटे ने बहन को दी धमकी, चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा, कांग्रेस ने कसा तंज

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 करीब हैं। राजस्थान में प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं। BJP के एक पूर्व विधायक के बेटे ने अपनी बहन को धमकाते हुए कहा, अगर चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा। इस धमकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसा।

अलवरJul 08, 2023 / 07:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

BJP के वरिष्ठ नेता की सड़क हादसे में मौत, MLA अजय चंद्राकर ने जताया दुख

BJP Fleg

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। दावेदारी को लेकर प्रत्याशियों की आपस में कहासुनी तो ही रही है। घर में भी दो उम्मीदवार होने पर एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा के अलवर से पूर्व विधायक जयराम जाटव के बेटा अपनी बहन और उसके बेटे के साथ गाली गलौज और मारपीट करता दिखाई दे रहा है। साथ ही फोन पर अपनी बहन को धमका रहा है। मामला यह है कि, पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना कुमारी जाटव अलवर ग्रामीण से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उसके इस ऐलान के बाद मायके पक्ष के लोगों ने उसका विरोध शुरू कर दिया है। मीना कुमारी से उसके भाई बिजेंद्र के फोन पर झगड़े और धमकी का एक वीडियो सामने आया है।
alwar_bjp_1.jpg


जयराम जाटव का बेटा बिजेंद्र जाटव हुआ बहन से नाराज

विधायकी का चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद मीना कुमारी का बेटा कुछ लोगों के साथ श्याम गंगा चौराहे पर अपनी मां का बैनर लगाने पहुंचा। उसी वक्त पूर्व विधायक जयराम जाटव का बेटा बिजेंद्र जाटव भी मौके पर पहुंच गया। उसने मीना कुमारी के बेटे विशाल के साथ मारपीट की। और उनका बैनर फाड़ कर हटा दिया गया। साथ ही उसे धमकी भी दी कि ‘तेरी चुनाव लड़ने की हिम्मत कैसे हुई?

यह भी पढ़ें – भाजपा ने प्रह्लाद जोशी को बनाया राजस्थान का चुनाव प्रभारी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई बनाए गए सहप्रभारी

बेटी ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना कुमारी के पति रेलवे में नौकरी करते हैं। वो अलवर में रहते हैं। बताया जा रहा है काफी समय दोनों परिवार में अनबन है। इस बार मीना कुमारी ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस सूचना के बाद पूर्व विधायक जयराम जाटव के परिवार में हड़कंप मच गया है। पूर्व विधायक जयराम जाटव भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर कसा तंज

कांग्रेस अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने विजेंद्र के वायरल वीडियो पर भाजपा को आइना दिखाते हुए कहा, अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा की स्थिति खराब हो रही है। भाजपा के नेता बौखला गए हैं। उनकी हकीकत जनता के सामने आने लगी है। इसलिए भाजपा के नेता अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा, पुलिस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। वीडियो के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, किन्हें लुभाने की है कोशिश

Hindi News / Alwar / Rajasthan Election : भाजपा के दिग्गज पूर्व MLA के बेटे ने बहन को दी धमकी, चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा, कांग्रेस ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो