पुलिस ने बताया कि युवक के पिता थाना टपूकड़ा के गांव मसारी निवासी तैयब मेव ने हरसौरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र वसीम व उसके अन्य दो साथी बानसूर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से ग्रामीणों की सहमति से पेड़ खरीदकर काटकर यहां से लकड़ी ले जाकर अन्य जगह बेचने का काम करते हैं। बानसूर क्षेत्र के गांव रामपुर में वसीम ने पेड़ खरीदकर काटकर लकड़ी ले जाने के लिए गुरुवार को गांव रामपुर गया था।
पिकअप गाड़ी में कटी हुई लकड़ी को लोड करते समय ग्रामीणों ने वन विभाग टीम की इलाके में गश्त की सूचना दी। पर्ची कटने की कार्रवाई से बचने के लिए लकडि़यां सुबह ले जाने की ग्रामीणों की बात मानकर वसीम बिना लकडिय़ों के गाड़ी लेकर वापस गांव आ रहा था।
बुर्जुग दम्पती की सिर पर वारकर हत्या, करता था लाखों का लेनदेन
इसी दौरान गुरुवार रात 11 बजे वन विभाग की गाड़ी में सवार 8 से 10 लोगों ने वसीम की गाड़ी का पीछा किया और करीब 25 किलोमीटर दूर गांव नारोल में एक जेसीबी सड़क के बीच में आड़ी लगा दी। जेसीबी से दो-तीन व वन विभाग की गाड़ी में उतरे 8 से 10 लोगों ने वसीम उसके साथी अजरुद्दीन एवं आसिफ के साथ मारपीट की एवं धारदार हथियार से हमला किया। वसीम की छाती में धारदार हथियार से वार किया।
जुड़वा बेटों को लेकर कुएं में कूदी महिला, मां व एक बेटे की मौत, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
ग्रामीणों की सूचना पर हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में वसीम को हरसौरा पीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे कोटपूतली के बीडीएम में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक एवं परिजनों की मौजूदगी में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।