पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र शर्मा सहायक वनपाल नाका प्रभारी थानागाजी रेन्ज सरिस्का की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि 1 दिसम्बर को क्षेत्रीय वन अधिकारी
सरिस्का के निर्देशों की पालना में सरकारी वाहन से रात 8:30 बजे नाका थानागाजी से रुट नम्बर-2 से गश्त करते हुए जोधावास होते हुए उदयनाथ चौकी पहुंचे। उदयनाथ चौकी से ट्रैनिज बैच के चार वन रक्षकों को साथ लेकर रायपुरा किशोरी की तरफ गश्त पर निकले।
पहाड़ी की ओर जेसीबी चलने की आवाज, टीम मौके पर पहुंची
रास्ते में रायपुरा भाल स्कूल के समीप पहाड़ी की ओर जेसीबी चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो एक जेसीबी मशीन बीट किशोरी वन क्षेत्र में (खनन) मोर्रम बोल्डर खुदाई करती व दो टैक्टर खड़े मिले। वन विभाग की टीम ने जब उक्त लोगों को खुदाई करने से मना किया तो झगड़े को उतारू हो गए। लाठी-डंड़ों से सरकारी वाहन में तोड़फोड़
मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन के साथ सचिन पुत्र जयनारायण, चेतराम पुत्र जयराम, प्रमोद पुत्र सीताराम, निर्मल उर्फ नीरु पुत्र रमेश निवासी लहाकाबास तथा रामकल्याण पुत्र गौरीसहाय, अशोक पुत्र श्योराम गुर्जर, कृष्ण पुत्र रामकल्याण गुर्जर, धोलाराम पुत्र रामकल्याण गुर्जर, दीपू पुत्र रामोतार, राजेश पुत्र रामस्वरूप, रामेश्वर पुत्र गौरीसहाय गुर्जर, मुकेश पुत्र रामस्वरुप गुर्जर, भोलाराम पुत्र रामेश्वर ने वन विभाग की टीम को घेर लिया और लाठी-डंड़ों से सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की।
जब्त जेसीबी व ट्रैक्टर छुड़ाया
इतना ही नहीं इन लोगों ने वन विभाग की टीम से मारपीट कर जब्त जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों को भगाकर ले गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।