गुरुवार से बहाव क्षेत्र के निर्माणों को नोटिस दिया जाएगा। बहाव क्षेत्र के एक होटल को स्टे मिला हुआ है। पानी के इस वीडियो के जरिए साफ हो जाएगा कि झील का बहाव एरिया कौनसा है। सिलीसेढ़ झील के बहाव में आने वाले 16 अतिक्रमण में से जल संसाधन खंड ने 15 तो हटा दिए थे, लेकिन एक होटल पर कार्रवाई शुरू हुई तो उसे कोर्ट से स्टे मिल गया। 30 अगस्त को सुनवाई है।
इसी बीच झील की ऊपरा शुरू हो गई। पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभाग का कहना है कि जहां-जहां से पानी जा रहा है वह झील का बहाव एरिया है। उसका ड्रोन वीडियो बनवाया गया है। कई ऐसे होटल भी अतिक्रमण की चपेट में आए हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। विभाग का मानना है कि इस वीडियो के जरिए अब साफ हो गया कि बहाव क्षेत्र कौनसा है? ये वीडियो भविष्य में भी एक साक्ष्य के रूप में काम आएगा।
14 होटलों पर कार्रवाई की तैयारी
सरिस्का के सिलीसेढ़ बफर एरिया में चल रहे 14 होटलों को 22 अगस्त को नोटिस दिए जाएंगे। इन होटलों के पास राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की अनुमति नहीं है। इसके बिना बफर एरिया में कमर्शियल गतिविधियां संचालित नहीं हो सकती।