scriptपानी के तेज बहाव मेें पत्थरों से टकराई मादा मगरमच्छ, मौत | Patrika News
अलवर

पानी के तेज बहाव मेें पत्थरों से टकराई मादा मगरमच्छ, मौत

टहला क्षेत्र की भगानी नदी का मामला

अलवरAug 12, 2024 / 08:21 pm

mohit bawaliya

alwar patrika
राजगढ़. टहला क्षेत्र के नैडोली गांव की भगानी नदी में पानी के तेज बहाव एवं पत्थरों की चट्टान से टकराने से एक पन्द्रह वर्षीय मादा मगरमच्छ की मौत हो गई। टहला के क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार राजपुरिया ने बताया कि मादा मगरमच्छ के मृत मिलने की सूचना पर टहला के रेन्जर कृष्ण कुमार, वनपाल सौरभ बैरवा मय टीम मौके पर पहुंचे और मादा मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर टहला रेन्ज मुख्यालय पहुंचाया। जहां मृत मगरमच्छ का सरिस्का के पशु चिकित्सक डॉ. दीनदयाल, टहला के डॉ.बंशीधर एवं सकट के डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने पोस्मार्टम किया। इसके बाद मृतक मादा मगरमच्छ के शव को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दफना दिया गया। गौरतलब है कि जिले में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है। इससे पुराने नदी, बांधों में पानी आने लगा है। कुछ बांधों में पानी के बहाव से नुकसान भी पहुंचा है।

Hindi News / Alwar / पानी के तेज बहाव मेें पत्थरों से टकराई मादा मगरमच्छ, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो