क्या कहते हैं चिकित्सक
मधुमेह व उच्च रक्तचाप के चलते लोगों के किडनी सम्बन्धित शिकायतें बढ़ रही हैं। इस बीमारी को मधुमेह नैफरोपैनी कहते हैं। मधुमेह ज्यादा होने के चलते शरीर में रक्त फिल्टर होने की प्रक्रिया कम हो जाती है। इसका सीधा प्रभाव किडनी पर पड़ता है।
डॉ. योगेश चौधरी, फिजीशियन
प्रतिदिन दो से तीन नए मधुमेह के मरीज मिल रहे हैं। जिन लोगों को लम्बे समय तक मधुमेह की शिकायत है व ऐसे लोग जो बीपी से परेशान हैं। उनको किडनी में परेशानी होने की शिकायत होती है। इसलिए लोगों को पूरा ध्यान रखना चाहिए। खानपान व दिनचर्या के लिए विशेषज्ञों की सलाह भी ले सकते हैं।
डॉ. जीएस सोलंकी, फिजीशियन
मधुमेह व उच्च रक्तचाप के चलते लोगों के किडनी सम्बन्धित शिकायतें बढ़ रही हैं। इस बीमारी को मधुमेह नैफरोपैनी कहते हैं। मधुमेह ज्यादा होने के चलते शरीर में रक्त फिल्टर होने की प्रक्रिया कम हो जाती है। इसका सीधा प्रभाव किडनी पर पड़ता है।
डॉ. योगेश चौधरी, फिजीशियन
प्रतिदिन दो से तीन नए मधुमेह के मरीज मिल रहे हैं। जिन लोगों को लम्बे समय तक मधुमेह की शिकायत है व ऐसे लोग जो बीपी से परेशान हैं। उनको किडनी में परेशानी होने की शिकायत होती है। इसलिए लोगों को पूरा ध्यान रखना चाहिए। खानपान व दिनचर्या के लिए विशेषज्ञों की सलाह भी ले सकते हैं।
डॉ. जीएस सोलंकी, फिजीशियन
स्थानीय कारण भी है प्रमुख
सामान्य किडनी की बीमारी होने के बाद मरीज चिकित्सकों को दिखाने आते हैं तो इसके कारणों का पता न मरीज को चलता है न ही चिकित्सकों को। इसके कुछ स्थानीय कारण भी होते हैं। जैसे शहर के आसपास उगने वाली सब्जियों से किडनी पर नकारात्मक असर पड़ता है। इससे किडनी में स्टोन बनता है। यह मिट्टी व पानी की घटती उर्वरा शक्ति के कारण होता है।
सामान्य किडनी की बीमारी होने के बाद मरीज चिकित्सकों को दिखाने आते हैं तो इसके कारणों का पता न मरीज को चलता है न ही चिकित्सकों को। इसके कुछ स्थानीय कारण भी होते हैं। जैसे शहर के आसपास उगने वाली सब्जियों से किडनी पर नकारात्मक असर पड़ता है। इससे किडनी में स्टोन बनता है। यह मिट्टी व पानी की घटती उर्वरा शक्ति के कारण होता है।