अलवर

करणी माता मंदिर में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, माता के दर्शन कर मांगी मन्नत

अलवर के करणी माता मंदिर में अष्टमी को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों को आने-जाने में आई परेशानी।

अलवरMar 26, 2018 / 10:16 am

Prem Pathak

अलवर. करणी माता मेले में रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। सुबह से रात तक मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। तो रात के समय करीब दो घंटे तक प्रतापबंध स्थित प्रवेश गेट के पास जाम लगा रहा। इससे हजारों लोगों को खासी परेशानी हुई। इस दौरान टै्रफिक पुलिस व सुरक्षा के कोई इंतजाम नजर नहीं आए।
रविवार को अष्टमी व नवमी एक ही दिन मनाई गई। रविवार का अवकाश होने के चलते तडक़े पांच बजे से लोगों का करणी माता के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 12 बजे के बाद अचानक भीड़ बढऩे लगी। प्रतापबंध के पास सडक़ के एक तरफ प्रसाद व खिलानों की दुकानें लगी हुई थी। तो प्रतापबंध से विजय मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ व तिराहे पर कार व अन्य वाहन खड़े हुए थे। उससे भी लोगों को खासी परेशानी हुई।
करणी माता मंदिर के पास सडक़ पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था थी। इसलिए वहां भी वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी। मंदिर से प्रतापबंध तक पूरे दिन वाहन रेंगते हुए नजर आए। करणी माता मंदिर से प्रतापबंध आने में दो से ढ़ाई घंटे का समय लगा। तो पैदल जाने वाले लोग पहाड़ों के रास्ते लौटे। जाम खुलवाने व वाहनों के बेहतर संचालन के लिए पुलिस नजर नहीं आई। रात को भी 9 बजे तक जाम के हालात बने रहे।
पॉलीथिन का हुआ जमकर उपयोग

मेले के दौरान दुकान संचालकों ने जमकर पॉलीथिन का उपयोग किया। इससे वन क्षेत्र में जमकर प्रदूषण हुआ। पॉलीथिन के खाने से वन्य जीव की मौत हो जाती है। लेकिन वन विभाग व जिला प्रशासन पॉलीथिन के रोक पर पूरी तरह से फेल नजर आया। पॉलिथीन से जंगल क्षेत्र में कचरा भी हुआ। तो दूसरी तरफ दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के नजर आए। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Alwar / करणी माता मंदिर में पहुंचे हजारों श्रद्धालु, माता के दर्शन कर मांगी मन्नत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.