बिना नम्बरी सफेद कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने शनिवार रात शहर के टेल्को चौराहा के समीप स्थित एक होटल पर फायङ्क्षरग की और गार्ड को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमा गए। जिसमें गोगी गैंग सहित अंकेश लाकरा, रवि पाक्सी और मंजीत नेहरा के नाम लिखे हैं। ये तीनों बदमाश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। चुनाव आचार संहिता के दौरान हुई इस घटना ने पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में हरियाणा के अपराधी चुनाव में पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
अलवर जिले में एनसीआर और हरियाणा के सुरेन्द्र उर्फ चीकू गैंग, डॉक्टर उर्फ कुलदीप गैंग, पपला गुर्जर गैंग, सत्यभान जाट गैंग, चांद गुर्जर गैंग, सम्पत नेहरा गैंग, झोटा गैंग, कौशल गैंग, नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग व गोगी गैंग सहित कई बड़े अपराधी गिरोह सक्रिय हैं। ये सभी हार्डकोर अपराधियों की गैंग हैं। प्रत्येक गैंग में 100 से 500 अपराधी शामिल हैं। इनमें ज्यादातर अपराधी शार्प शूटर हैं और इनके पास अवैध हथियारों के जखीरे हैं।