प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सतपाल सिंह ने बताया कि वे 2019 में विद्यालय में आए थे, उस समय विद्यालय में केवल 431 बच्चे थे, लेकिन अब विद्यालय में 700 बच्चों का नामांकन हैं। उन्होंने बताया कि चार्ज लेने के बाद अन्य शिक्षकों के सहयोग से व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगे हुए हैं। अब विद्यालय में बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि कम्प्यूटर चलाने का हुनर भी सिखाया जा रहा है। इस विद्यालयों में अब बच्चों के अभिभावकों में दाखिले के लिए होड़ रहती है। बच्चों ने बताया कि वे कम्प्यूटर ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वे कम्प्यूटर का उपयोग कर ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इस नवाचार से बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिल रही है और उनका भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस नवाचार को आगे भी जारी रखा जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में एक एक्टिविटी रूम भी है। जहां खेल के जरिए आसानी से ज्ञान अर्जित करते हैं। विद्यार्थियों को अनुशासन की जानकारी देने के लिए स्काउट शिविर का आयोजन भी विद्यालय में कराया जा चुका है। भावना ने बताया कि विद्यालय में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से कम्प्यूटर ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। अमनजोत का कहना है कि कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से कम्प्यूटर ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्साहित थे।