scriptलोकसभा उपचुनावों में ईवीएम को लेकर आ रही बड़ी खबर, अधिकारियों को रहना होगा सतर्क | big news regarding evm machines in alwar loksabha elections | Patrika News
अलवर

लोकसभा उपचुनावों में ईवीएम को लेकर आ रही बड़ी खबर, अधिकारियों को रहना होगा सतर्क

लोकसभा उपचुनावों में अब केवल कुछ दिन ही शेष है, ऐसे में अब ईवीएम मशीनों को लेकर आ रही है बड़ी खबर

अलवरJan 17, 2018 / 05:14 pm

Prem Pathak

big news regarding evm machines in alwar loksabha elections
अलवर जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने अलवर लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र कराने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहकर चुनाव कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखने, उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को क्षेत्र में चुनाव कार्यों में लगे वीडियोग्राफर को प्रशिक्षण देने एवं वीडियोग्राफर से प्रतिदिन चुनाव कार्यों की सीडी मंगवाकर उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुनीता पंकज को प्रस्तुत करने, प्रत्येक मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने व वहां सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाएं। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, मॉल्स व सिनेमाघरों में वीवीपैट का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट का भी उपयोग होगा, इसलिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को इसका प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को मतदान रवानगी स्थल पर मोबाइल शौचालय उपलब्ध करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदान दलों के कैनवास बैग में चैकलिस्ट आवश्यक रूप से डालें।
स्वीप प्लान: रैली व प्रतियोगिताएं कराई

लोकसभा उपचुनाव के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली, 40 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम, वीवीपैट प्रदर्शन, 20 निबंध व 21 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम, अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2 रैली, 48 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम, वीवीपैट प्रदर्शन, 22 निबंध व 21 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम, किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र में 2 रैली, 56 संगोष्ठी, मोबाइल वैन द्वारा 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 23 निबंध व 22 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम, तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 2 रैली, 42 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 19 निबंध व 19 रंगोली व मेंहदी कार्यक्रम, मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली, 57 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 17 निबंध व 17 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम, बहरोड विधानसभा क्षेत्र में एक रैली, 44 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 19 निबंध व 16 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम, राजगढ-लक्ष्मणगढ विधानसभा क्षेत्र में 3 रैली, 60 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 24 निबंध व 22 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक रैली, 52 संगोष्ठी, मोबाइल वैन से 36 स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन, 27 निबंध व 19 रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Hindi News / Alwar / लोकसभा उपचुनावों में ईवीएम को लेकर आ रही बड़ी खबर, अधिकारियों को रहना होगा सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो