scriptGood News: राजस्थान में अब डिग्रीयों की होगी ‘होम डिलीवरी’, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा | Big decision of Matsya University, degrees will uploaded on Digi Locker, Rajasthan News | Patrika News
अलवर

Good News: राजस्थान में अब डिग्रीयों की होगी ‘होम डिलीवरी’, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले सत्र तक सभी डिग्रियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने की पहल की जा रही है। इसका लाभ करीब ढाई लाख विद्यार्थियों को मिलेगा। घर बैठे ही छात्रों को डिग्रियां मिल सकेंगी।

अलवरJun 06, 2023 / 10:41 am

Kirti Verma

photo_6336872874429757175_x.jpg

अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले सत्र तक सभी डिग्रियों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने की पहल की जा रही है। इसका लाभ करीब ढाई लाख विद्यार्थियों को मिलेगा। घर बैठे ही छात्रों को डिग्रियां मिल सकेंगी। इसकी शुरूआत जल्द होगी। ये विश्वविद्यालय का बड़ा निर्णय है। छात्रों की भागदौड़ खत्म हो जाएगी।

अब तक डिग्रियों के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेजों तक दौड़ लगानी होती थी। तमाम विद्यार्थी डिग्रियां भी नहीं ले जा पाते थे। वह दूसरे राज्यों में भी चले गए। ऐसे में छात्रों को डिग्रियां मिल सकें और उनकी भागदौड़ न हो। इसी को देखते हुए ये ऑनलाइन की जा रही हैं। विश्वविद्यालय स्नातक व परास्नातक दोनों कक्षाओं की वर्ष 2017 से 2022 तक की डिग्रियां ऑनलाइन करेगा। बताते हैं कि डिग्रियां पासवर्ड आदि के जरिए डाउनलोड होंगी। इसकी पूरी प्रक्रिया विश्वविद्यालय बना रहा है। बताते हैं कि एक साल में लगभग 50 हजार छात्र पासआउट होते हैं। इस तरह पांच साल में करीब ढाई लाख छात्रों की डिग्रियां ऑनलाइन होंगी।

यह भी पढ़ें

युवती को गोद में उठा कर फेरे लेने का वीडियो वायरल, लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन


डिग्रियां डिजी लॉकर पर होंगी अपलोड
विवि की ओर से वर्ष 2017 से 2022 तक की सभी डिग्रियों को डिजी लॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा। ये डिग्रियां सभी संस्थाओं में मान्य होंगी। इससे छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
डॉ. आशुतोष, सहायक कुल सचिव मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर

Hindi News / Alwar / Good News: राजस्थान में अब डिग्रीयों की होगी ‘होम डिलीवरी’, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो