हम खा रहे “जहर”: नकली घी, नकली मसाले, नकली तेल, त्योहारी सीजन में 15200 किलो मिलावट का भंडाफोड़
अलवर जिले में राज्य सरकार की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को किशनगढ़ बास बेडा के बास में मैसर्स सरफराज मिल्क केक पर मिलावट की कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिल्क, पाउडर, रिफांइड, तेल व सूजी से कलाकंद बनाया जा रहा था। नमूना लेकर करीब 2200 किलो मिलावटी कलाकंद नष्ट कराया गया।