scriptअलवर के जनाना अस्पताल के हाल बेहाल, मच्छरों और अव्यवस्थाओं की भरमार | BAD CONDITION OF JANANA HOSPITAL IN ALWAR | Patrika News
अलवर

अलवर के जनाना अस्पताल के हाल बेहाल, मच्छरों और अव्यवस्थाओं की भरमार

अलवर के जनाना अस्पताल में अव्यवस्थाओं का भंडार है। यहां साफ-सफाई की भी बिल्कुल व्यवस्था नहीं है।

अलवरMar 24, 2018 / 02:13 pm

Prem Pathak

BAD CONDITION OF JANANA HOSPITAL IN ALWAR
अलवर. गर्मी शुरू हो चुकी है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन जनाना अस्पताल के वेटिंग रूम की अस्पताल प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है। प्रतिदिन जनाना अस्पताल में करीब 200 महिलाएं जांच कराने व भर्ती होने के लिए आती हैं। उनके साथ परिजन भी आते हैं। ऐसे में यहां अक्सर भीड़ रहती है। परिजनों को बैठने के लिए अस्पताल परिसर के बाहर वेटिंग रूम बनाया गया है। यहां जाने से परिजन कतराते हैं और सारा समय बाहर बैठकर ही निकाल देते हैं। क्योंकि वेटिंग रूम में मच्छरों की भरमार है। मच्छरों के कारण यहां दो पल बैठना तक मुश्किल है। यहां लगे आधे से ज्यादा पंखें खराब हंै। जो चालू हालत में हैं उनकी गति इतनी धीमी है कि उनके चलने का अहसास ही नहीं होता है। वेटिंग रूम में बैठने के लिए कोई बेंच तक नहीं है।
फर्श इतनी गंदी है कि नीचे बैठना मुश्किल है। बिलली के बोर्ड भी खुले पड़े हैं। इसमें तार निकले होने से कभी करंट दौड़ सकता है। परिजनों को मोबाइल चार्ज करने के लिए आसपास जगह तलाशनी पड़ती है। यहां गंदगी होने से लोग बाहर बैठना पसंद करते हैं। महिलाएं मजबूरीवश यहां बैठती हैं। वर्षों से यहां दीवारों पर रंग-रोगन नहीं हुआ है, इस कारण इमारत बदसूरत हो रही है।
बीमारियां फैलने का खतरा

जनाना अस्पताल में गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं के कारण बीमारियां फैलने का खतरा है। अस्पताल परिसर में नियमित रूप से सफाई न होने के कारण यहां आने वाली प्रसुताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि वेटिंग रूम की व्यवस्थाओं को फिर से देखा जाएगा। गर्मी के चलते पंखें और बिजली की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। जरुरत पड़ी तो भामाशाह की भी मदद ली जाएगी।

Hindi News / Alwar / अलवर के जनाना अस्पताल के हाल बेहाल, मच्छरों और अव्यवस्थाओं की भरमार

ट्रेंडिंग वीडियो