शहर के मनुमार्ग क्षेत्र के रिलायंस मॉल में चलने वाले स्पा सेंटरों पर अलवर पुलिस ने सोमवार को छापामार की कार्रवाई की। इस दौरान स्पा सेंटर से 21 युवक-युवती पकड़े गए, इनमें अधिकतर कॉलेज में पढ़ने वाले थे।
पांच साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भर छत पर फेंका
कई दिनों से थी नजर
पुलिस को यहां अनैतिक कारोबार चलने की सूचना मिली थी। पुलिस उप अधीक्षक हरीसिंह के निर्देशन एवं थाना कोतवाली के पुलिस निरीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में यहां कार्रवाई कर 21 युवक युवतियों को पकड़ा गया।
गेस्ट हाउस में पकड़े थे युवक और युवती
पिछले सप्ताह अलवर शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक गेस्ट हाउस पर भी छापा मारा था, वहां से भी युवक-युवती मिले थे। इन युवक- युवतियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Pushkar Mela 2022 : पुष्कर मेले में दिखेंगे आध्यात्मिक-सांस्कृतिक रंग, जानें कार्यक्रम का पूरा Schedule
14 युवक और 7 युवतियां गिरफ्तार
पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, इनमें होशियारपुर पंजाब निवासी सन्नीर, अलवर निवासी अंजन खा, खेरली सैयद निवासी अजय जाटव, मालाखेड़ा निवासी साहिल खटीक, गोबिंद नगर निवासी प्रथमेश शर्मा, हनुमान चौराहा निवासी अंकित शर्मा, मालाखेड़ा निवासी अंकित, टोडा भीम निवासी विष्णी, किशनगढ़बास निवासी अमित पंजाबी, सैमली निवासी विपुल जाटव, अशोका टाकीज निवासी दीपक सैन, गोपाल गढ़ निवासी साजिद खा, भीकम सैयद निवासी कुनाल, मदनपुरी निवासी लवकेश हैं। यहां मौके से 7 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है।