सदर थाना एसआई सिद्धार्थ प्रजापति के अनुसार मंगलवार देर रात झड़वासा चौकी के निकट गश्त के दौरान अजमेर मार्ग की ओर से आ रही स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया मगर चालक गाड़ी को वापिस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।
इस पर पुलिस दल ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं देकर हड़बड़ा गए। पुलिस ने अमृतसर निवासी मनिंदर, अमरदीप सिंह, हरियाणा राज्य के संजीव कश्यप व संजीव की तलाशी ली तो मनिंदर के पास इस्तेमाल किया देशी कट्टा व संजीव व अमरदीप के पास 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सदर थाना पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बुधवार को पुलिस ने चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।
कुल्हाड़ी और 35 वाहनों की चाबियां मिलीं गाड़ी की तलाशी में पुलिस को एक कुल्हाड़ी, लोहे का सब्बल, चाबी बनाने के औजार, दोपहिया व चौपहिया वाहनों की 35 चाबियां तथा 2 अलग-अलग नम्बर की नम्बर प्लेट बरामद हुई। पुलिस को बदमाशों से वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।