इस पूरे मामले की जांच के दौरान सबके बयान अलग-अलग मिले। वार्ड मेड ने चिकित्सकों पर ड्यूटी के दौरान सोने का आरोप लगाया। वहीं जांच के दौरान वार्मर में वॉल्टेज भी ज्यादा मिला, इसके चलते इलेक्ट्रिशिन को बर्खास्त कर दिया गया है।
बच्ची की जयपुर के जेके लोन अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बच्ची के पिता राहुल गौड़ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि आरोपियों पर सरकार ने कार्रवाई की है। वहीं बच्ची के परिजनों ने सरकारी सहायता कोष से 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
अलवर के शिशु चिकित्सालय में मंगलवार सुबह बेबी वार्मर में आग लगने से 20 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। सुबह अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बुलाया, परिजन पहुंचे तो वहां बच्ची का 80 प्रतिशत शरीर जला हुआ था। बच्ची को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया, जहां जेके लोन अस्पताल में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।