bell-icon-header
अलवर

अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ज़ुबैर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार; प्रदेश में शोक की लहर

Zubair Khan Passes Away: राजस्थान की अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान का निधन हो गया है। बता दें कि जुबैऱ खान पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

अलवरSep 14, 2024 / 08:18 am

Lokendra Sainger

Zubair Khan Passes Away: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर सामने आयी है। अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान का आज शनिवार (14 सितंबर) को निधन हो गया है। जुबैर खान के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अंतिम सांस अलवर शहर के निकट ढाई पेडी पर खुद के फार्म हाउस पर ली है।

जुबेर खान की पत्नी ने दी जानकारी

जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा-आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतकाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि जुबैऱ खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जुबैर खान अलवर के पास उमरेड़ गांव के रहने वाल थे।

2023 के चुनावों में जय आहुजा को हराया

बता दें जुबेर खान 1990, 1993 और 2003 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे। 1998, 2008 और 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी के ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें हराया। इसके बाद पार्टी ने 2018 में उनकी पत्नी साफिया जुबेर को टिकट दिया। जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। जुबेर खान ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय आहूजा को 19696 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी।

अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी जुबेर खान के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है। जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे एवं आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’

Hindi News / Alwar / अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ज़ुबैर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार; प्रदेश में शोक की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.