अलवर

अब अलवर का बायोडायवर्सिटी पार्क बनेगा एडवेंचर स्पोट्र्स पार्क, मिलेंगी यह सुविधाएं

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरAug 10, 2018 / 09:45 am

Prem Pathak

अब अलवर का बायोडायवर्सिटी पार्क बनेगा एडवेंचर स्पोट्र्स पार्क, मिलेंगी यह सुविधाएं

अलवर. शहर के प्रतापबंध पर बने बायोडायरवर्सिटी पार्क को जल्दी एडवेंचर स्पोट्र्स के रूप में विकसित होगा जिसके लिए यूआईटी की ओर से 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां रॉक क्लाइमिंग के साथ ऑब्सटकल कोर्स भी किया जा सकेगा। इस तरह का एडवेंचर अभी तक बड़े शहरों में ही देखने को मिलता है। अलवर यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत की अध्यक्षता में गुरुवार को ट्रस्ट की बैठक में करोड़ों रुपए के कार्यों की स्वीकृति हुई हैं।
ट्रस्ट की बैठक में दूसरा बड़ा निर्णय शहर की टूटी सडक़ों की दशा सुधारने को लेकर किया गया। करीब 90 करोड़ रुपए की अलग-अलग कॉलोनियों खर्च होंगे। करीब दो साल पहले कटीघाटी व भवानी तोप से अहिंसा सर्किल तब बनी डिवाइडर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके अलावा कई करोड़ रुपए के पार्क, नाली, जिम, चारदीवारी जैसे कार्य करने पर खर्च किए जाएंगे। वृंदावन पार्क, साउथ वेस्ट ब्लॉक पार्क व बुध विहार पार्क में जिम लगाई जाएंगी।
कई जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगेंगी

शहर में 99 लाख रुपए में कई जगहों पर रोडलाइट लगाने के अलावा करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर हाई मास्ट लगाई जाएंगी। तूलेड़ा से हनुमान चौराहे के बीच एक दर्जन से अधिक कृषि भूमि पर कॉलोनियां बसी हुई हैं। जिनके पानी की निकासी नहीं होने के कारण तुलेड़ा तक नाले का निर्माण करने का निर्णय हुआ है। कई करोड़ के सडक़ों के पेवरीकरण के कार्य होंगे।
मसाला चौक व कम्पनी बाग में प्लांट

शहर में मसाला चौक बनाने के लिए 282 लाख रुपए और कम्पनी बाग में एसटीपी लगाने के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। शहर में नमन होटल से सूर्य न गर रोड पर एलईईडी लाइट लगाने का कार्य की गुरुवार को शुरू कर दी गई।
अब अलवर यूआईटी की आर्थिक हालात में सुधार हुआ है। जिसे देखते हुए शहर में बड़े कार्यों को स्वीकृत कर रहे हैं। दिवाली से पहले शहर में 15 जगहों पर बड़ी लाइट लगेंगी। 90 करोड़ सडक़ पर खर्च होगा। बायोडायवर्सिटी पार्क अपने आप में खास है। समाजों को भी जमीन दी है। अब आगे काम की रफ्तार और तेज हो जाएगी।
देवी सिंह शेखावत, चेयरमैन, यूआईटी अलवर

Hindi News / Alwar / अब अलवर का बायोडायवर्सिटी पार्क बनेगा एडवेंचर स्पोट्र्स पार्क, मिलेंगी यह सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.