अलवर

Good News: अलवर जिले में पिछले कई सालों में सबसे कम प्रदूषण, Lock Down और अब मानसून में साफ़ हुई हवा

अलवर जिले की हवा इन दिनों काफी साफ़ है, जिले में प्रदूषण का स्तर निम्न स्तर पर है

अलवरAug 22, 2020 / 01:22 pm

Lubhavan

Good News: अलवर जिले में पिछले कई सालों में सबसे कम प्रदूषण, Lock Down और अब मानसून में साफ़ हुई हवा


अलवर . जिले में मानसून के दौरान प्रदूषण अपने न्यूनतम स्तर पर है। अलवर और भिवाड़ी शहर की आबोहवा लॉक डाउन के बाद से ही साफ बनी हुई है, अब मानसून में इसमें और भी सुधार आया है। गत वर्ष के मुकाबले जिले में प्रदूषण का स्तर आधा है। देशभर में प्रदूषण के मामले में अग्रहणी माने जाने वाले भिवाड़ी शहर की हवा में भी पीएम 2.5 का स्तर औसत 25 बना हुआ है। वहीं अलवर शहर में यह 20 है। वहीं पिछले साल के आंकड़े देखें तो भिवाड़ी में इन दिनों पीएम 2.5 का स्तर औसतन 40 के आसपास था, आंकड़े देखें तो इस साल जिले की हवा और साफ़ हुई है।
गत वर्ष से काफी साफ़ है हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की वेबसाइट के अनुसार इस साल 19 अगस्त को अलवर की हवा में पीएम 10 का स्तर 50 है, वहीं गत वर्ष यह 123.17 दर्ज किया। वहीं भिवाड़ी में 19 अगस्त को पीएम 10 का स्तर 54 दर्ज किया गया है, जबकि गत वर्ष यह 150 के पार था। इस वर्ष लॉक डाउन के बाद से ही वातावरण साफ़ बना हुआ है। अब मानसून की बारिश के चलते हरियाली छा गई है और धूल-मिट्टी के कण भी कम उड़ रहे हैं।
इस साल रैंकिंग में बड़े सुधार का मौका

प्रदेश में उद्योग नगरी के नाम से विख्यात भिवाड़ी वायु प्रदूषण के मामले में पूरे विश्व में बदनाम है। पिछले दो सालों में भिवाड़ी विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शुमार है। वर्ष 2018 में भिवाड़ी पांचवे स्थान पर प्रदूषित था, वहीं पिछले वर्ष इसकी रैंकिंग 20 थी और यहां का वार्षिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 83 था लेकिन इस साल लॉक डाउन के चलते यहां की आबोहवा काफी साफ़ रही और अब मानसून में प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर है, ऐसे में इस साल ठोस प्रयासों से यहां की आबोहवा को साफ़ रखा जा सकता है।

अलवर

दिनांक —–पीएम 2.5—– पीएम 10

16 अगस्त—- 25.7——- 53.87

17 अगस्त —-26.11—— 54.31

18 अगस्त—-29.55 —–58.31

19 अगस्त—– 27.62 —-50. 09

20 अगस्त—– 27.4 ——50.65


भिवाड़ी

दिनांक पीएम —-2.5—- पीएम 10
16 अगस्त—– 17.48 —34.2

17 अगस्त—— 17.39—- 36.1

18 अगस्त——– 36.99 —63.09

19 अगस्त——– 34.01—- 72.88

20 अगस्त ———28.81— 54.03

Hindi News / Alwar / Good News: अलवर जिले में पिछले कई सालों में सबसे कम प्रदूषण, Lock Down और अब मानसून में साफ़ हुई हवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.