इरशाद खान ने बताया कि जब वकालत के लिए रजिस्ट्रेशन कराया तो, लोगों ने कहा कि उसकी हाइट कम है और वह कोर्ट में न्यायिक अधिकारी डाइस काफी नीचे रहेगा।
अलवर•Feb 20, 2024 / 02:34 pm•
Rajendra Banjara
Advocate Irshad Khan
इरशाद को शुरू में अन्य लोगों ने हतोत्साहित किया था, उनका मानना था कि उनका छोटा कद अदालत में न्यायिक अधिकारी के रूप में उनकी सफलता में बाधा बनेगा। उन्हें अक्सर भीड़-भाड़ वाली परिस्थितियों में देखने में कठिनाई होती थी और उन्हें अपने करियर चयन पर पछतावा होने लगा। हालांकि, साथी वकीलों के समर्थन से, उन्होंने इन चुनौतियों का सामना किया और अब उन्हें अदालत के कर्मचारियों से सहयोग मिलता है।
करीब चार फीट के इरशाद खान ने लोगों के मजाक बनाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और गांव से करीब पैंतीस किलोमीटर दूर शहर स्थित कला कॉलेज में पढ़ाई की। यहां से उन्होंने लॉ व डीएलएल किया और वकालत शुरू कर दी। छोटा कद होने से यहां भी उनको कई परेशानियां झेलनी पड़ी लेकिन इरशाद ने हार नहीं मानी।
शुरू में यहां उनको कोर्ट में अधिकारी की डाइस ऊंची होने के चलते कई तरह की परेशानियां आई लेकिन साथी वकीलों के सहयोग से सभी समस्याओं पर पार पा लिया। आज इरशाद खान कोर्ट परिसर में वकालत कर रहे हैं। कद छोटा है तो क्या, उनके सपने बड़े हैं। अधिवक्ता बनने के बाद इरशाद का सपना आरजेएस बनने का है। इसके लिए वकालत के साथ ही पढाई भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
दुल्हन ने फेरे लेने से किया मना; बैरंग लौटी बारात, थाने जाकर हुआ समझौता
पैदल या लिफ्ट लेकर पहुंचते थे कॉलेज
अधिवक्ता कहना है कि बारहवीं के बाद खेती करने वाले परिजनों को आगे पढ़ाई करने के बारे में बताया। इस पर पिता ने पढाई जारी रखने की इजाजत दे दी। पहले गांव शीतल व अलवर के बीच साधनों का अभाव था लेकिन उनके कदम नहीं रोक पाया। अपने गांव से शीतल गांव तक और शीतल से साधन नहीं मिलने पर पैदल या किसी के साथ लिफ्ट लेकर पैंतीस किलोमीटर पढ़ने के लिए आना- जाना होता था।
कद की वजह से चर्चित है इरशाद
इरशाद खान अपने छोटे कद की वजह से कचहरी परिसर में बैठने वाले सभी अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में चर्चित है।
यह भी पढ़ें
सरिस्का के जंगल में तेंदुए ने एक सांभर का किया शिकार, देखें वीडियो
Hindi News / Alwar / जानिए 4 फीट के अधिवक्ता इरशाद खान की क्या है खूबी?