अलवर के कठूमर क्षेत्र में 15 जुलाई को 12वीं कक्षा की छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 22 जुलाई को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि गैंगरेप के मामले में पुलिस ने विष्णू गुर्जर, राजकुंवर उर्फ कुंवरसिंह गुर्जर, धर्मेंद्र उर्फ मोनू को खेडामेदा बसेठ सड़क मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुख्य आरोपी सेना में अग्निवीर योजना में उत्तराखंड स्थित सेना की छावनी में तैनात था। इनमें दो आरोपी ईनामी थे।
Hindi News / Alwar / गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार, अग्निवीर जवान भी है शामिल