परिसीमांकन को लेकर 9 फरवरी तक आमजन से आपत्तियां मांगी गई हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वार्डों का परिसीमांकन किया गया है। वार्ड 15 में सर्वाधिक 5658 और वार्ड 70 में सबसे कम 3769 जनसंख्या रखी गई है।
चार वार्डों में एसटी की संख्या जीरो
अलवर शहर के चार वार्ड ऐसे हैं, जहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या जीरो बताई गई है। इसमें वार्ड 13, 53, 54 और 55 शामिल है। इसी तरह वार्ड 15 और 18 में एक, वार्ड 14 में दो और वार्ड 30 में एसटी की जनसंख्या 1162 है।
वार्ड 45 में एससी की सर्वाधिक जनसंख्या
निगम का ऐसा कोई वार्ड नहीं है, जहां कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति के लोग 4210 है। इसी तरह वार्ड 11 में एससी की जनसंख्या 4204 है।