scriptअलवर वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे स्टेशन पर जल्द लगेंगे एस्कलेटर व लिफ्ट | accelerator and lift service will be start at alwar railway station | Patrika News
अलवर

अलवर वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे स्टेशन पर जल्द लगेंगे एस्कलेटर व लिफ्ट

अलवर वासियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है, अलवर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही एस्कलेटर व लिफ्ट लगेेंगे।

अलवरMar 06, 2018 / 11:49 am

Prem Pathak

accelerator and lift service will be start at alwar railway station
अलवर. उतर पश्चिम रेलवे के जीएम टीपी सिंह सोमवार को विशेष ट्रेन से अलवर आए। उन्होंने करीब 55 मिनट तक जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान जंक्शन पर व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। कर्मचारियों को यात्री सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलवर जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर जल्द एस्कलेटर व लिफ्ट लगाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अलवर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल सुविधाओं, यात्री विश्राम गृह, टिकट विंडो और स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का भी जायजा लिया। जीएम सुबह 9.30 बजे अलवर पहुंचे व 11.08 बजे अलवर से जयपुर की तरफ रवाना हुए। सुबह 9.43 बजे से 10.40 बजे तक जंक्शन का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक ने उनका स्वागत किया। उनके साथ सोम्या माथुर व सीएमई विरेन्द्र कुमार मौजूद थे। जीएम ने जंक्शन का पानी चैक किया। उसके बाद पार्सल कार्यालय, वेटिंग रूम, सामान्य टिकट बुकिंग व जंक्शन के बाहरी क्षेत्र को देखा। उसके बाद रिटायरिंग रूम का उदघाटन किया।
अलवर जंक्शन आगामी दिनों में होने वाले नए कार्यों को देखा इस दौरान सोलंकी अस्पताल व रेलवे के बीच एमओयू हुआ। इस मौके पर सोलंकी अस्पताल के डॉ. जीएस सोलंकी मौजूद थे। उसके बाद प्रेस वार्ता में जीएम ने कहा कि 20 फरवरी को अलवर, रेवाड़ी व बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर एस्कलेटर व लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर खुला है। अलवर जंक्शन के दोनों फुट ओवर ब्रिज पर एस्कलेटर व लिफ्ट लगाई जाएगी। इससे बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों को एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेट फार्म पर आने जाने में परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा जो कमी मिली है। उनको लिखा गया है। उनको जल्द ही ठीक कराया जाएगा। अलवर बांदीकुई रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद अलवर रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। इस साल जंक्शन पर तीन नम्बर प्लेट फार्म का काम पूरा हो जाएगा। अलवर जंक्शन पर आगामी दिनों में कई अन्य विकास कार्य होंगे। दो नम्बर प्रवेश द्वार बनेगा। इसके अलावा ऐसी रूम, ट्रेन इन्वयरी इलेक्ट्रिक डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन किया।

Hindi News / Alwar / अलवर वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे स्टेशन पर जल्द लगेंगे एस्कलेटर व लिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो