दुकानदार हुआ साइबर ठगी का शिकार
नौगांवा मुबारिकपुर के एक दुकानदार के साथ गुरुवार को साइबर ठगों ने 30 हजार की ठगी की। पुलिस के अनुसार मनोहरलाल सांवरिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक अनजान नम्बर से काँल आया और उनके खाते में 40 हजार की डालने का मैसेज डालकर बाद में जरूरत होने पर पैसे वापस लेने की बात कही। थोडी देर बाद दोबारा कोल आया और 30 हजार की राशि वापस डालने के लिए कहा। उनकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने 30 हजार की राशि फोन पे से ट्रांसफर कर दिए। बाद में फोन बन्द आने लगा। ठगी का पता चलने पर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कराई।वर्क फ्रॉम होम का झांसा
वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक व्यक्ति से 4.21 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुलश्रेष्ठ पुत्र शिवराम मीणा निवासी ग्राम अचलपुरी, मालाखेड़ा ने साइबर थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसे वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया जा रहा है।इसके जरिए वह लाखों रुपए कमा सकता है। इस पर उसने फोनकर्ता के झांसे में आकर उसके बताए टेलीग्राम एंड ट्रेडिंग एप को डाउनलोड कर लिया। इस ऐप के माध्यम से फोनकर्ता ने उससे 17 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2024 तक कुल 4.21 लाख रुपए की ट्रेडिंग करवाई। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और लिंक को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें:
बदलने लगी अलवर की तस्वीर, बेटा – बेटी का अंतर अब हो रहा खत्म