रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए 284 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मेवात क्षेत्र और हरियाणा बॉर्डर के कारण रामगढ़ विधानसभा सीट को काफी क्रिटिकल माना जाता है। यहां 116 संवेदनशील बूथ हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
चुनाव में यहां पैरामिलिट्री कुल 9 कपनियां तैनात की जाएंगी। जिनमें हिमाचल प्रदेश की तीन कपनी एसएपी, दो कपनी सीआईएसएफ, एक कपनी आरएसी, एक कपनी एसएसबी, एक कपनी बीएसएफ और एक कपनी आईटीबीटी की तैनात रहेगी। इनमें से सीआईएसएफ, आरएसी, आईटीबीपी और एसएसबी की पांच कपनियां आ चुकी हैं तथा बीएसएफ और हिमाचल प्रदेश की एसएपी की कपनियां एक-दो दिन में पहुंच जाएंगी। इसके अलावा अलवर पुलिस और होमगार्ड के जवान भी चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे। कुल मिलाकर रामगढ़ उप चुनाव में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की फोर्स तैनात रहेगी।
बूथों पर हथियारबंद जवान रहेंगे तैनात
चुनाव मतदान के दौरान एक-एक बूथ पर 5-7 जवानों का हथियारबंद जाप्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा पूरे इलाके में फोर्स गश्त करती रहेगी। वहीं, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर पूरे इलाके में लैग मार्च शुरू करा दिया है। लोगों से शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपील की जा रही है और समझाइश भी की जा रही है। साथ ही चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने की आशंका के चलते अपराधी तत्वों के खिलाफ पाबंदी और गिरतारी की कार्रवाई की जा रही है।