अलवर

Rajasthan Road Accident: बर्थडे के दिन सात साल के मासूम की मौत, मातम में बदल गई खुशियां

मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि पवन बस में बैठकर स्कूल में गया था। अपने दोस्तों को जन्मदिन की मिठाई बांटी थी। इसके बाद…

अलवरJan 14, 2025 / 10:01 am

Anil Prajapat

बहरोड़। सदर थाना क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में तीसरी कक्षा के सात वर्षीय बालक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। सोमवार को ही मृतक बच्चे पवन कुमार पुत्र यादराम का जन्मदिन था। हादसे के बाद जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के कांकरा मोहम्मदपुर गांव में सोमवार दोपहर को गांव के ही बालाजी स्कूल की बस से उतर कर घर जा रहे करीब सात वर्षीय बालक पवन कुमार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।
सड़क दुर्घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।

स्कूल में बांटी मिठाई

मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह पवन कुमार बस में बैठकर स्कूल में गया था और साथ में अपने दोस्तों को जन्मदिन की मिठाई बांटी थी। इसके बाद दोपहर को स्कूल से आते समय बस से उतरते ही पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

कोहरे के बीच राजस्थान में 2 भीषण हादसे, 3 की मौत, 18 श्रद्धालुओं सहित 20 घायल

सोमवार को कांकरा मोहम्मदपुर गांव में एक बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी। बच्चा स्कूल बस से उतर कर घर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
-अमित कुमार, थाना प्रभारी सदर
कांकरा मोहम्मदपुर गांव में बालाजी स्कूल के संचालन व यहां पर पढ़ाई कर रहे बालक की स्कूल से घर जाते हुए सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी नहीं है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी।
-महिपाल यादव, कार्यवाहक सीबीईओ बहरोड़
यह भी पढ़ें

बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण, फिर वसूली 25 लाख की फिरौती

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / Rajasthan Road Accident: बर्थडे के दिन सात साल के मासूम की मौत, मातम में बदल गई खुशियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.