scriptदस का सिक्का… ना बाबा ना, एक दशक पहले नकली सिक्के के शोर ने असली का चलन बंद किया | Patrika News
अलवर

दस का सिक्का… ना बाबा ना, एक दशक पहले नकली सिक्के के शोर ने असली का चलन बंद किया

दस का सिक्का। एक दशक पहले बाजार में 10 के नकली सिक्के आए तो अलवर में इन सिक्कों का चलन बंद हो गया। तब से आज तक दस के सिक्के कोई नहीं लेता। चाय विक्रेता हो या फिर फुटकर व्यापारी। हर कोई 10 के सिक्के से परहेज करता है।

अलवरSep 15, 2024 / 11:16 am

Umesh Sharma

अलवर.


दस का सिक्का। एक दशक पहले बाजार में 10 के नकली सिक्के आए तो अलवर में इन सिक्कों का चलन बंद हो गया। तब से आज तक दस के सिक्के कोई नहीं लेता। चाय विक्रेता हो या फिर फुटकर व्यापारी। हर कोई 10 के सिक्के से परहेज करता है। जबकि आरबीआई ने साफ निर्देश दे रखे हैं कि दस के सिक्कों पर कोई रोक नहीं है। उधर, बैंकों की तिजोरी सिक्कों से भरती जा रही है। सर्कुलेट हों तभी यह तिजोरी खाली हो सकती है।

इस तरह मिल रही निराशा

रेवाड़ी से अलवर आए रोहिताश शर्मा ने स्टेशन के सामने चाय पी। बदले में 10 का सिक्का चाय विक्रेता को थमाया। विक्रेता ने पहले गौर से सिक्के को देखा, फिर बोला, नकली की तरह लग रहा है। इसलिए आप कागज का नोट दें। रोहिताश बोले रेवाड़ी में तो यही सिक्के चल रहे हैं, लेकिन उनका तर्क काम नहीं आया। चाय विक्रेता को नोट ही देना पड़ा। इसी तरह शहर में बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के ही दुकानदारों से लेकर आम लोगों के पास 10 के सिक्के दुकानों व घरों पर हैं, लेकिन कोई लेता नहीं। यानी कोई पहल नहीं कर रहा। पहल हो। सर्कुलेट होने लगें, तो सिक्का फिर से चलन में आ जाए।
यह भी पढ़ें
-

खनन पर फोकस, वनीकरण पर नहीं दे रहे ध्यान

प्रशासन के पास नहीं आई कोई शिकायत

दस का सिक्का चलन में नहीं है। तमाम लोगों को परेशानी भी हो रही है, लेकिन इसकी शिकायत न प्रशासन के पास पहुंची और न बैंकों के पास। प्रशासन का कहना है कि शिकायत आती तो जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाती।

ये है आरबीआई की गाइडलाइन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों में सिक्के जमा करने की सीमा तय नहीं की। हालांकि सिक्का अधिनियम 2011 की धारा 6 (1) के अनुसार किसी भी मूल्य वर्ग के सिक्के एक रुपए से कम नहीं होने चाहिए। कुल एक हजार रुपए तक के भुगतान के लिए वैद्य रहेंगे।

डीमार्ट में चलता है सिक्का

एक बैंक अधिकारी का कहना है कि शहर में सिक्का नहीं चल रहा, लेकिन डी मार्ट में चल रहा है। वहां सिक्के आते-जाते हैं। अगर वहां प्रयोग में लाया जा रहा है तो सिक्का आम चलन में या बाजार में चलन में लाना चाहिए।

Hindi News / Alwar / दस का सिक्का… ना बाबा ना, एक दशक पहले नकली सिक्के के शोर ने असली का चलन बंद किया

ट्रेंडिंग वीडियो