मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के लिए कोई राहत की भविष्यवाणी नहीं की है। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी है। IMD के अनुसार आज 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD का ताजा अपडेट, 3 घंटों तक अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
बुधवार को कई जिलों में हुई बारिशबुधवार को यूपी में मानसून मेहरबान रहा। कहीं पर मूसलाधार तो कहीं रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना रहा। कई जिलों में भारी बारिश हुई। मंगलवार को दिन का तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। लेकिन, फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके तहत अलीगढ़, हाथरस और मथुरा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा और इसके आसपास कहीं रिमझिम तो कहीं गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।