10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी को सबसे ज्यादा 98.33 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनके बाद कुशाग्र पांडेय को 97.83% और अयोध्या की मिसखत नूर को भी 97.83% नंबर मिले हैं। 10वीं में मथुरा के कृष्णा झा ने 97.67% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर छात्र अपने नंबर देख सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर जाकर नंबर देखने के लिए रोल नबंर और जन्मतिथि फाइल करने की जरूरत होगी। जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी। इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा दी हैं। इस साल 10वीं के एग्जाम में 31,16,487 छात्र और 12वीं में 27,69,258 छात्र शामिल हुए। परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों का इंतजार कर रहे थे। दोनों कक्षाओं की करीब 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच की गई, जिसके बाद आज नतीजों का ऐलान किया गया है।