scriptयूपी में दो दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज ,कप्तान ने किया लाइन हाजिर | Three policemen in Prayagraj Line is here | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में दो दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज ,कप्तान ने किया लाइन हाजिर

कई पुलिस कर्मी है एसएसपी की रडार पर

प्रयागराजOct 10, 2019 / 02:22 am

प्रसून पांडे

Three policemen in Prayagraj Line is here

यूपी में दो दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज ,कप्तान ने किया लाइन हाजिर

प्रयागराज। जिले में एक बार फिर कप्तान का चाबुक चला है और लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है बता दें कि जिले में नए कप्तान की तैनाती के बाद यह दूसरी बात पुलिस वालों पर कप्तान का डंडा चला है जिसके बाद जिले भर के थानों में तैनात दरोगा और चौकी इंचार्ज सहित शो में हड़कंप मचा है।

इसे भी पढ़े-जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फैला करंट, 6 मजदूर गंभीर झुलसे , हडकंप मचा

बता दें कि देर रात जिले के फाफामऊ चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिकर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया है। इन पुलिस कर्मियों को काम मे लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लाइन हाज़िर किया। फाफामऊ चौकी इंचार्ज हरि गोविन्द यादव, धूमनगंज सब इंस्पेक्टर अनिल भगत व सिपाही दयाशंकर लाइन हाज़िर किए गए हैं।एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि काम में लापरवाही की कई शिकायत इन कर्मियों की मिल चुकी थी। लगातार शिकायत आने के बाद उन्हें चेतावनी भी दी गई थी जिसके बाद इन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

इसे भी पढ़े –प्रयागराज में फूटा पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर कांड का गुस्सा, जमकर हंगामा

वहीं कप्तान भ्रष्टाचार व लापरवाह कर्मियों की लिस्ट तैयार कर चुके हैं जिसके तहत कार्यवाही भी अब शुरू हो चुकी है जिले में तैनात कई दरोगा सीईओ और एसएसआई कप्तान की रडार पर है और इन सब को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत कप्तान दे चुके हैं बता दें कि जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद जिले के कप्तान को निलंबित करते हुए अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज को जिले की कमान सौंपी गई थी जिसके बाद से एसएसपी पंकज जिले भर में तैनात पुलिसकर्मियों की नकेल कसने का काम कर रहे हैं और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर इनका चाबुक चल रहा है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में दो दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज ,कप्तान ने किया लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो