प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जहां आरा ने 2057 वोट से जीत हासिल की है। अतीक अहमद का घर इसी वॉर्ड में आता है। यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है।
पांच रांउड के गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे
इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है। प्रयागराज नगर निगम की हाल का बात किया जाए तो पांच रांउड के गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे है। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 33976 वोट पाकर पहले स्थान पर है। वहीं सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 15549 वोट पाकर दूसरे स्थान पर है।
प्रयागराज नगर पंचायत की बात करें तो फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी अमरनाथ यादव आगे हैं। मऊ से आइमा सपा प्रत्याशी शोएब अंसारी आगे हैं। लालगोपालगंज से बसपा मिथिलेश देवी आगे है। कोरांव से सपा पूजा चतुर्वेदी आगे हैं। शंकरगढ़ से निर्दलीय पार्वती कोटार आगे हैं। भारतगंज से निर्दलीय जाहिरा बेगम आगे हैं। सिरसा में सपा के पप्पू यादव आगे है। वहीं हंडिया से सपा की कुलसुम बीबी आगे है।